शनिवार रात लंदन ब्रिज पर एक बेकाबू वैन ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही लंदन पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई। इसके बाद से ही लंदन ब्रिज बंद कर दिया गया है। इस घटना को लंदन पुलिस ने आतंकवादी घटना करार दिया है।
BREAKING: Police declare vehicle, knife incidents on and near London Bridge 'terrorist incidents.'
— The Associated Press (@AP) June 3, 2017
दूसरी वारदात शहर की बॉरो मार्केट से आ रही है। पुलिस ने भी एक ज्यादा वारदात होने की बात मानी है। वहीं इस वारदात में पुलिस ने कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों ने बताया कि लंदन ब्रिज पर वारदात के बाद वैन बॉरो मार्केट की तरफ चली गई। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि इस वारदात को आतंकी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है।
BREAKING: BBC reports more than one person has died in London Bridge incident.
— The Associated Press (@AP) June 3, 2017
दन ब्रिज के पास मौजूद रॉयटर्स की एक रिपोर्टर ने बताया कि उसने 10 पुलिस वैन को मौके पर जाते देखा है। वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने देखा कि वैन ने 5-6 लोगों को टक्कर मारी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। ट्रंप ने ब्रिटेन की सरकार को हर संभव मदद का भरोसा जताया है।
Whatever the United States can do to help out in London and the U. K., we will be there – WE ARE WITH YOU. GOD BLESS!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 3, 2017
बीबीसी के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि पैदल चलने वाले लोगों को टक्कर मारने के बाद वैन से तीन शख्स 12 इंच लंबे चाकू के साथ उतरे। चश्मदीदों ने ही बताया कि वैन के टक्कर मारने के साथ ही वहां पास में ही चाकूबाजी की घटना भी घटी। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने वहां गोली चलने की आवज भी सुनी।
घटना के बाद लंदन के मेयर सादीक खान ने लोगों से केवल आधिकारिक जानकारियों पर ही भरोसा करने का अनुरोध किया है। मेयर ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।