नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ की सभा में भारत की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज के बयान से चीन बुरी तरह से बौखला गया है। उसकी बौखलाहट का सबूत उसके स्वदेशी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी दिया है। चीनी अखबार ने सुष्मा स्वराज को अहंकारी बताते हुए उनकी जमकर निंदा की है। पर चीन ने इस बात को भी माना है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है।
आपको बता दें कि शनिवार को आयोजित संयुक्त राष्ट्र की महासभा को सम्बोधित करते हुए विदेश मंत्री ने अपने भाषण के दौरान बताया कि किस तरह पाकिस्तान एक आतंक परस्त मुल्क है,पाकिस्तान में आतंकी बनते हैं,रहते हैं और पूरी दुनिया में विनाश करते हैं। इसके साथ ही सुष्मा स्वराज ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में किस तरह पाकिस्तान-चीन भारत के आगे रोड़ा बन रहा है।
पर ऐसा नहीं है कि सुष्मा स्वराज ने सिर्फ सिक्के के एक पहलू के बारे में ही चर्चा की हो। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए उनकी उपलब्धियोँ का भी बखान किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही देशों को एक साथ आज़ादी मिली थी। पर आज आज़ादी के इतने सालों बाद भारत इंडियन टेक्नोलॉजी का सुपर पावर स्त्रोत बन गया तो वहीं पाकिस्तान लश्कर , जैश-ए-मोहम्मद को पैदा करके आतंकवाद का पनाहगार बन गया है।
दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी छवि धूमिल होने से बौखलाया चीन भी बयान देने से बाज नहीं आया। ग्लोबल टाइम्स के द्वारा चीन ने बताया कि ”वो मानता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है पर क्या आतंकवाद का समर्थन करना देश की राष्ट्रीय नीति है? पाकिस्तान खुद आतंक से पीड़ित देश है ऐसे में उसे आतंकवाद को बढ़ावा देकर क्या फायदा होगा ? क्या किसी भी देश को आतंकी निर्यात करके पैसा और सम्मान मिल सकता है ? जिस तरह के आरोप भारत पाकिस्तान और चीन पर लगा रहा है वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन के बीच के डोकलाम विवाद पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि ”चीन एक ऐसा देश है जो किसी से भी दुश्मनी नहीं रखना चाहता है और अपने पड़ोसियों से तो ख़ास तौर से चीन अच्छे रिश्ते ही चाहता है।