नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन चाहे जितना अपने पास्ट से भाग लें मगर उनकी पास्ट पोर्न इमेज उनका पीछा कभी नहीं छोड़ सकती है। जिसकी वजह से लाख कोशिशों के बावजूद भी सनी लियॉन को आज भी अपनी पोर्न इमेज के चलते विरोध का सामना करना पड़ता है।
कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है बेंगलुरु शहर से। जहां 31 दिसंबर को आयोजित एक ख़ास प्रोग्राम “Sunny Night in Bengaluru NYE 2018” में सनी लियॉन के आने से कुछ संगठन नाराज हो गए हैं और जगह-जगह इस प्रोग्राम को कैंसिल करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
प्रो कन्न्ड़ ग्रुप ‘कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना’ नाम के इस संगठन ने सनी लियॉन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य के अलग-अलग 15 जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इवेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सनी लियॉन के पोस्टर जलाकर विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन के लीडर सईद मिनाज से जब मीडिया पर्सन ने इस विरोध की वजह जाननी चाही तो उन्होंने बेहद दकियानूसी सोच का परिचय देते हुए कहा कि ”सनी लियॉन भारतीय नहीं हैं सभी लोग जानते हैं कि वो किस जगह से आयी हैं और वो कैसी हैं ,उनको हमारे यहाँ जगह देना और उनका प्रोग्राम कराना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इसलिए हम लोग किसी भी हाल में सनी लियॉन का ये प्रोग्राम बिलकुल नहीं होने देंगे।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी प्रोग्राम में सनी लियॉन की मौजूदगी लोगों को अखर रही है। इससे पहले भी गुजरात में नवरात्रि के दौरान सनी लियॉन की ऐड होर्डिंग्स का भी काफी विरोध हुआ था।