श्रीनगर, श्रीनगर अस्पताल में हुए आतंकवादी हमले में शामिल दूसरा आतंकवादी टिक्का खान को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया है। टिक्का खान ने श्रीनगर अस्पताल पर हमला कर आतंकी नवीद को भगाकर ले गया था।
बता दें कि मंगलवार को श्रीनगर के सबसे बड़े अस्पताल पर आतंकियों ने हमलाकर वहां जांच के लिए आए आंतकी को भगा ले गए थे। इस हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकी नवीद के फरार होने के बाद से ही सेना और सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है। सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत रंग लाई और गुरुवार को अस्पताल के हमलावरों में एक टिक्का खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि श्रीनगर के अस्पताल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली थी।