हाल ही में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के किंग खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस इवेंट के बाद शाहरुख को सीएम ममता बनर्जी अपनी सैंट्रो कार में एयरपोर्ट तक छोड़ने आई थीं. ख़ास बात ये कि ममता आगे बैठी थीं, शाहरुख पीछे वाली सीट पर थे. दरअसल, ममता अपनी कार में हमेशा आगे ही बैठती हैं. एयरपोर्ट पर कार से उतरते के बाद किंग खान ने ममता के पैर भी छुए थे. ममता और शाहरुख़ खान की ये राइड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कुछ फैन्स ट्विटर पर इस राइड पर मजे ले रहे हैं तो कई उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं.
वायरल हुए वीडियो में एक शख्स एक्टर से पूछता यह पूछता हुआ सुनाई दे रहा है, शाहरुख जी, लास्ट कब चढ़े थे इतनी छोटी गाड़ी में. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन ट्विटर पर शाहरुख और ममता की कार के चर्चे खूब हो रहे हैं.
कई लोगों ने शाहरुख को ममता के गाड़ी से छोड़ने आने की तारीफ भी की है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ममता सबसे दिलेर सीएम हैं. ममता जैसा ना कोई सीएम हुआ है ना होगा. किसी ने लिखा- कार छोटी होने की बात नहीं है, दिल बड़ा होना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने शाहरुख के वैल्यूज की जमकर तारीफ की. सीएम के पैर छूने के उनके अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.
देखिये वीडियो