सुनील गावस्कर 10 जुलाई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी। वीरेंद्र सहवाग सुनील गावस्कर का जन्मदिन उनकी फिल्म मालामाल देखकर मना रहे हैं।
सहवाग ने ट्वीट किया कि. ‘सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की बधाई, आपका जन्मदिन फिल्म मालामाल देखकर मना रहा हूं।’
Happy Birthday to one of the best and most daring batsman ever, Sunil Gavaskar Sir. Watching film Maalamaal to see you in a different avatar pic.twitter.com/my6rmq1l8X
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2017
सहवाग ने अपने पिछले साल का ट्वीट भी रिट्वीट किया, पिछले साल के ट्वीट में लिखा कि , ‘जो सुनील गावस्कर ने बिना हेलमेट के किया, आज वह कई तरहों के उपकरणों के साथ मिलकर भी करना मुश्किल है। अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर शोले हैं।’
What Gavaskar did without helmet,its difficult for ppl these days to do with all equipments.If cricket were a film,Sunil Gavaskar is Sholay
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2016
आपको बता दें कि 1988 में आई फिल्म ‘मालामाल’ में सुनील गावस्कर ने कैमियो रोल किया था। ये फिल्म एक नोवल पर आधारित थी, फिल्म में मुख्य भूमिका में नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह थे।
सुनील गावस्कर भारत के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, गावस्कर के नाम सबसे पहले 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाए थे