ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(GATE) में 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू होने वाले है। जिन छत्रों को इसमें आवेदन करना है वे गेट ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम( GOAPS) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर होगी।
गेट 2018 के लिए एग्जाम अगले साल फरवरी माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।खबरों के मुताबिक, एग्जाम के लिए 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2018 की तारीख निश्चित की गई है। ये एग्जाम, ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होंगे। वेबसाइट पर ये सूचना भी दी गई है कि आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
बता दें कि गेट के माध्यम से ही उम्मीदवारों को पीजी कोर्सेज IIT, NIT और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में दाखिला दिया जाता है, इस बार ये परीक्षा IIT गुवाहाटी संचालित करेगी। अधिक जानकारी के लिए गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitg.ac.in को चेक किया जा सकता है।