SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने वैकेंसी निकाली है। यदि आप इस पद के योग्य और इच्छुक हैं, तो तुरंत आवेदन करें, मगर आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी जरूर ले लें।
पदों का विवरण-
शैक्षिक योग्यता –
इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री
पदों की संख्या –
21 पद
पदों के नाम –
1. डिप्टी जनरल मैनेजर – साइबर सिक्योरिटी
2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर – साइबर सिक्योरिटी
3. डिप्टी मैनेजर – आईएस ऑडिट
4. वाईस प्रेसिडेंट – कस्टमर एनालिटिक्स
5. सीनियर मैनेजर – प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट
6. वाईस प्रेसिडेंट – कम्प्लेंट्स मैनेजमेंट
7. असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट – आईएस ऑडिट
8. सीनियर मैनेजर – आईएस ऑडिट
अंतिम तिथि –
10-08-2017
आयु सीमा –
अधिकतम 28-45 आयु
चयन प्रक्रिया –
शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर
पे स्केल – नोटिफिकेशन के मुताबिक-
पोस्ट 1 – 68,680-76,520 /- रुपये
पोस्ट 2 – 59,170-66,070 /- रुपये
पोस्ट 3 – 31,705-45,950 /- रुपये