सैफ अली खान की रियल लाइफ किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं थी। अमृता सिंह के साथ उसके अफेयर और फिर गुपचुप शादी ने पटौदी परिवार समेत सभी को चौंका दिया था।
अमृता सिंह , सैफ से उम्र में काफी बड़ी थीं लेकिन दोनो का प्यार इतना गहरा था कि दोनों में किसी की परवाह किये बिना शादी कर ली थी। फिर आखिर ऐसा क्या हो गया जो दोनों के बीच दूरियां इतनी बढ़ गयीं कि तलाक की नौबत आ गयी।
उस समय अफवाह ये थी कि इटली की मॉडल रोज़ा की वजह से दोनों अलग हुए थे लेकिन असल वजह कुछ और ही थी।
दरअसल जिस वक़्त अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी , उस वक़्त अमृता अपने करियर की बुलंदियों पर थीं जबकि सैफ की एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। अमृता सिंह ने सैफ से शादी के कुछ समय बाद ही फिल्मो से सन्यास लेने का सोच लिया था और लगातार फ्लॉप मूवी के चलते सैफ अली खान इंडस्ट्री से अनजान से हो गए !
सैफ की इस असफलता से अमृता इतनी परेशान हो गयीं की दोनों के बीच का प्यार कलह और झगड़े में बदल गया। यहाँ तक कि कई बार अमृता ने सैफ को नाकारा और निकम्मा तक कहा।
इतना ही नहीं सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि अमृता उनकी माँ शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान के साथ गाली-गलौच भी करती थीं।
इन सब बातों से परेशां सैफ, अमृता से अलग रहने लगे। अमृता सैफ को उनके बच्चों सारा और इब्राहिम से भी नहीं मिलने देती थीं। काफी समय तक दोनों अलग रहे। फिर सैफ ने अमृता को तलाक दे दिया।
इटली की मॉडल रोज़ा से भी सैफ का रिश्ता ज़्यादा नहीं टिका।
उसके काफी समय बाद सैफ की ज़िन्दगी में करीना कपूर की एंट्री हुई।
दोनों ने शादी कर ली और आज ये कपल बहुत खुश है। पिछले दिसंबर में ही उनके बीटा तैमूर का जन्म हुआ है।