नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जितनी दिलचस्पी राजनीति में है उतनी ही दिलचस्पी स्पोर्ट्स में भी है। वैसे तो ये पूरे यकीन से नहीं कहा जा सकता है कि वो किस खेल में माहिर हैं मगर राजनीति की ही तरह वो हर खेल में भी अपना हाथ ज़रूर आजमाते हैं। राहुल खुद को एक स्पोर्ट्स पर्सन भी मानते हैं और उनके अनुसार वो खुद को फिट रखने के लिए हर रोज़ एक अलग तरह के गेम का सहारा लेते हैं।
अरे चौंकिए नहीं,दरअसल राहुल खुद को फिट रखने के लिए ऐकिडो(मार्शल आर्ट की एक कला ) की प्रैक्टिस करते हैं। खुद राहुल ने भी इस बात का खुलासा किया है कि वो रोज़ ऐकिडो की ट्रेनिंग करते हैं और इस कला में परिपक्व होने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। राहुल गाँधी के ऐकिडो ट्रेनर सेंसई पारीतोस कर ने भी राहुल की इस बात का समर्थन करते हुए बताया कि ”वो राहुल से साल 2009 में मिले थे और तब से ही वो नियमित रूप से राहुल के साथ जुड़े हुए हैं। वो राहुल को रोज़ाना ट्रेनिंग कराते हैं। साल 2013 में जापान से उनका टेस्ट लेने के लिए टीचर आये थे और उन्होंने वो टेस्ट पास करके ब्लैक बेल्ट का ख़िताब भी जीता था।
राहुल के ट्रेनर सेंसेई ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि ” राहुल ब्राजीलियन जिजित्सु में भी माहिर हैं और उन्हें तलवार चलाना भी बखूबी आता है। राहुल गांधी के पास वुडेन स्वोर्ड के दो सेट भी हैं।
फिलहाल के लिए आजकल राहुल चुनाव की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं मगर जब भी उन्हें समय मिलता है वो 12 तुगलक रोड स्थित अपने आवास में अपने अन्य दोस्तों के साथ प्रैक्टिस ज़रूर करते हैं। कभी कभार उनकी माँ सोनिया गाँधी और बहन प्रियंका गाँधी भी उनकी ट्रेनिंग देखने आती हैं।