अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के दुस्सरे चरम के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. जिसके मद्देनज़र कल यानी रविवार को कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 76 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. जिसके बाद से ही इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद की अमरायवाड़ी सीटे से अरविंद सिंह चौहान को टिकट दिये जाने पर कड़ा विरोध जताया है.
हालांकि टिकटों के ऐलान के पहले ही कांग्रेस को इस हंगामे की आशंका थी, यही वजह रही कि पार्टी ने देर रात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. बीती रात नाराज कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर पुतला जलाया और जमकर तोड़फोड़ की. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में बनासकांठा के 2 विधायक के नाम भी काटे गए हैं, इन दोनों ने ही राज्य सभा चुनाव में अहमद पटेल को वोट दिया था. पहले अहमद पटेल को वोट देने वाले सभी 43 विधायकों को फिर से टिकट देने का भरोसा दिया गया था. इस वजह से भी कार्यकर्ताओं में रोष है.
आपको बता दें कि पार्टी गुजरात में किसी भी तरह से बैकफुट पर नहीं आना चाहती. यही वजह है कि शनिवार को कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस ने फोन करके अपने 50 उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने को कहा था.