मुंबई : बिग बॉस 11 का सीज़न शुरुआत से ही रोचक और काफी उतार चढ़ाव भरा चल रहा है। शो के पहले ही हफ्ते में प्रियांक को हाथापाई करने की वजह से घर से निष्कासित कर दिया गया था। दर्शकों के साथ-साथ घरवालों को भी ये फैसला काफी शॉकिंग लगा था क्योंकि प्रियांक को सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा था।
मगर अब शो में एक और नया मोड़ आ गया है जो इंट्रेस्टिंग तो है ही मगर घरवालों के लिए इस बार भी शॉकिंग है। खबर ये है कि प्रियांक की घर में दोबारा वापसी हो गयी है जिसके चलते कुछ घरवाले को शॉक लग गया है तो कुछ घरवाले ज़रूरत से ज़्यादा ही खुश नज़र आ रहे है।
आपको बता दें कि पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हुए प्रियांक ने जैसे ही घर में दोबारा एंट्री मारी तो अर्शी ,आकाश और पुनीष के तो रंग ही उड़ गए। इसके विपरीत बेनफ्शा सबसे ज़्यादा खुश नज़र आ रहीं थी। दूसरी तरफ प्रियांक के लिए स्टैंड लेने वाली हिना खान ही काफी खुश नज़र आयीं।
इससे पहले घर में प्रियांक और विकास की दोस्ती को लेकर भी अर्शी खान और आकाश ने काफी मजाक बनाया था और काफी भद्दे कमेंट्स भी किये थे। जिसके बाद से ही एक दिन लड़ाई इतनी अधिक बढ़ गयी थी प्रियांक ने अपना आपा खोते हुए आकाश को धक्का मार दिया था। जिसके चलते खुद शो के होस्ट सलमान खान ने ही प्रियांक को घर से बाहर कर दिया था।
अब दिलचस्प बात ये है कि प्रियांक की हिना और विकास के साथ दोस्ती पहले की तरह ही रहती है या फिर घर के बदले समीकरणों को देखते हुए रिश्तों के भी मायने बदल जाएंगे और वैसे भी शेर से ज्यादा खतरनाक घायल शेर होता है और प्रियांक भी इस मिले हुए मौके को गवाना नहीं चाहेंगे।