जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आबे का गले लगाकर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इसके बाद शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे का जॉइंट रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो के दौरान 28 राज्यों के 28 ग्रुप्स अलग-अलग स्टेज पर परफॉर्म करेंगे। सभी राज्यों की झांकियां मौजूद रहेंगी। शिंजो आबे अपने इस दौरे में पीएम मोदी के साथ मिलकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे। दोनों नेता बुधवार को मशहूर सीदी सैयद मस्जिद भी जाएंगे।
#WATCH: PM Narendra Modi receives Japanese PM Shinzo Abe & his wife Akie Abe at Ahmedabad Airport. pic.twitter.com/Sui3i6jYdi
— ANI (@ANI) September 13, 2017
जानें पूरा कार्यक्रम-
3.45 PM – पीएम मोदी आबे का स्वागत करेंगे, दोनों नेता एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो करेंगे।
4:30 PM – दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।
5.00 PM – पीएम मोदी, शिंजो आबे होटल हयात पहुंचेंगे।
6:00 PM – होटल से सीदी सैयद मस्जिद के लिए रवाना होंगे।
6.30 PM – गुजराती ट्रेडिशनल रेस्तरां में जाएंगे।
7.45 PM – होटल में डिनर करेंगे।
9.00 PM – हयात होटल के लिए रवाना होंगे।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का करेंगे अनावरण-
14 सितंबर को दोनों नेता सबसे पहले मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे। यह भारत का पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है। इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारत-जापान एनुअल समिट में भाग लेंगे। यहां वह भारत और जापान की इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
8 किमी. लंबा रोड शो-
गुजरात में पीएम मोदी और शिंजो आबे 12वें भारत-जापान सालाना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी के साथ जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ काफी लंबा कार्यक्रम है। भाजपा ने बताया है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे। 8 किलोमीटर लंबा यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर समाप्त होगा।