catterpillar

स्पेन की एक महिला का शेयर किया हुआ फेसबुक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस फेसबुक पोस्ट में एक ऐसे जीव की तस्वीर शेयर की गई है, जिसके दो सिर हैं, तीन आंखे हैं और स्किन बहुत ही अजीबोगरीब है।

लुजान इरोल्स नाम की महिला ने इस जीव का वीडियो भी शेयर किया था। शेयर किए जाने के बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर सवाल भी खड़े किए। हालांकि, कई लोग वीडियो देखकर जीव का नाम गेस करने लगे।

कई लोगों ने इस जीव का अजीबोगरीब नाम गेस किया है, किसी ने इसे ‘पोकेमॉन’ बताया है तो किसी ने स्नेक टेल तो किसी ने इसे रैटलस्नेक कहा। हालांकि, असल में यह एक कैटरपिलर है।