पाकिस्तान में पंजाब के बहावलपुर हाइवे पर एक तेल टैंकर के पलट जाने से आग लग गयी। इस आग में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही आग में झुलसने की वजह से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह हादसा बहावलपुर के अहमद पुर शर्किया में रविवार की सुबह हुआ. खबरों के मुताबिक टैंकर से तेल लीक कर रहा था और पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।
ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक बच्चों सहित 80 से ज्यादा लोग टैंकर के बिखरे हुए तेल को इकट्ठा कर रहे थे। इनमें से ज्यादातर लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और बचाव कार्य जारी है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है।
तेल टैंकर में लगी आग में 6 कार और 12 मोटरसाइकिलों के जलने की खबर है।
बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक घायल और झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।