नई दिल्ली, फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना की हिंसा और आगजनी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पीएम का 56 इंच का सीना केवल मुसलमानों के लिए है।
ओवैसी ने करणी सेना के उपद्रव को रोकने में नाकाम रही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘पकौड़ा पॉलिटिक्स’ की जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के आगे घुटने टेक दिये हैं। उनकी पार्टी ने इन प्रदर्शनकारियों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है।
ओवैसी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी छाती 56 इंच की है लेकिन अब यह साबित हो गया है कि यह केवल मुसलमानों के लिए ही है। गौरतलब है कि ओवैसी भी पद्मावत फिल्म का विरोध कर चुके हैं। हाल ही में वारंगल में एक जनसभा में उन्होंने इसे एक वाहियात फिल्म बताते हुए लोगों से कहा था कि वह इसे नहीं देखें क्योंकि इसे देखना केवल वक्त और पैसे की बर्बादी ही है।