सोशल मीडिया में इन दिनों चीन का एक बंदर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल एक शरारती बंदर ने टूरिस्ट का पर्स चुराकर उसके पैसे हवा में उड़ा दिए। बंदर की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गई।
यह घटना चीन के सिचुआन के माउंट एमी की है जहां काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। ऐसे में एक बंदर ने टूरिस्ट का पर्स छिन लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर रैलिंग में बैठा और पर्स को चेक किया और उसमें से सभी नोट एक-एक करके हवा में उड़ा दिए। कुछ न मिलने के कारण उसने पर्स को भी फेंक दिया। लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं।