तिरुवंतपुरम: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने प्रशासन की रोक के बावजूद केरल के स्कूल में झंडा फहराया। जिला कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर यह कहा था कि स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा केवल कोई जनता का प्रतिनिधि ही ध्वजारोहण कर सकता है। लेकिन कोई राजनीतिक व्यक्ति ध्वजारोहण नहीं कर सकता है ये गलत है। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रशासन को रात एक बजे नोटिस जारी करते हुए कहा कि सरकारी आदेश का पालन करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि, लोगों के प्रतिनिधि या फिर स्कूल के प्रमुख ही ध्वजारोहण कर सकते है। सरकार ने इस मामले में एक ऑर्डर भी जारी किया है।
आरएसएस ने इस ऑर्डर को चुनौती देते हुए कहा था कि फ्लैग कोर्ड के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर कोई ध्वजारोहण कर सकता है।
दरअसल, मोहन भागवत को आरएसएस के एक कार्यकर्ता द्वारा संचालित करनाकियामम स्कूल में मंगलवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करना था। जिला कलेक्टर ने स्कूल को सूचित किया था कि एडिड स्कूल में किसी राजनीतिक पार्टी के पॉलीटिकल लीडर द्वारा ध्वजारोहण कराया जाता है तो ये नियमों का उल्लंघन होगा।