भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। कप्तान मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट ने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। मिताली ने साल 2002 में 17 अगस्त को टॉन्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की पारी खेली थी।
मिताली की ये पारी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी बन गई। मिताली मात्र 19 साल की थीं जब उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मिताली की इस पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी।
उस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से न्यूटन ने सर्वाधिक 98 रनों की पारी खेली थी। न्यूटन के अलावा गॉलिमैन के (65 रन), कॉनोर (48 रन) दूसरी शीर्ष स्कोरर रहीं थी। बता दें कि इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम के 6 विकेट मात्र 147 रनों पर ही गिर गए।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट सिर्फ 45 रनों पर ही गवां दिए थे। फिर मिताली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं थी और यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मिताली ने कैरेन रॉल्टन 209* को पीछे छोड़कर इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया। मिताली ने अपनी पारी में 17 चौके लगाये थे। मिताली 407 गेंदों में 214 रन बनाकर आउट हुईं। बता दें कि मिताली ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक दिया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
भारत ने पहली पारी में 467 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। लेकिन दो साल के बाद इस रिकॉर्ड को साल 2004 में पाकिस्तान की किरण बलूच ने 242 रनों की पारी खेल कर तोड़ दिया था। किरण बलूच का यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है। कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।