बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अमेरिकन पोर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ फिल्म शूट की है. GOD, SEX and Truth नाम के इस मूवी का ट्रेलर जारी हो गया है और फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. सनी लियोन के बाद मिया मालकोवा दूसरी पोर्न एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड में एन्ट्री कर रही हैं.
मिया 25 साल की हैं. उनका बर्थडे 1 जुलाई, 1992 है. मिया ने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन वो हमेशा पॉर्न इंडस्ट्री में नहीं थीं. 16 साल की उम्र में मिया ने मैक्डॉनल्ड में काम किया. पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने से एक हफ्ते पहले वो सिजलर्स नाम की फास्ट फूड चेन में काम कर रही थीं. नाम से मिया को लोग रशियन समझ लेते हैं, लेकिन वो हैं कैलिफॉर्निया की.
नाम से कुछ लोगों को ये भी लगता है कि मिया माल्कोवा और नताशा माल्कोवा (एक अन्य पॉर्न सेलेब्रिटी) रिश्तेदार हैं. लेकिन ऐसा है नहीं. नताशा और मिया पक्की दोस्त हैं. मिया कहती हैं कि वो नताशा के चलते ही पॉर्न इंडस्ट्री में आईं. मिया की एक फिल्म भी आई थी, ‘प्रीचर्स डॉटर’ नाम से. इसे डायरेक्ट किया था ब्रैड आर्मस्ट्रॉन्ग ने. ब्रैड भी एक पॉर्नस्टार हैं और पॉर्न फिल्में डायरेक्ट भी करते हैं. उन्हें ”द स्पीलबर्ग ऑफ स्किन डायरेक्टर्स” कहा जाता है.
एक इंटरव्यू में मिया बताती हैं कि उन्हें और फीचर फिल्में करनी हैं, खासकर पैरोडी. लेकिन उन्हें ”मेनस्ट्रीम” में आने की कोई खास जल्दी नहीं.मिया शादीशुदा हैं. उनके पति डैनी माउंटेन भी एक पॉर्न एक्टर हैं. एडल्ट स्टार ट्विटर पर भी एक्टिव रहती हैं और उनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके साथ-साथ वह इंस्टाग्राम पर भी फोटोज शेयर करती हैं.
मिया को कई बार एवीएन अवार्ड मिल चुका है. एवीएन यानी एडल्ट वीडियो न्यूज अवार्ड. यह अवार्ड अच्छी एडल्ट फिल्मों के लिए दिया जाता है.मिया एडल्ट इंडस्ट्री में 2012 से काम कर रही हैं. उन्हें कई रिपोर्टों में बेहद खूबसूरत बताया गया है.एडल्ट स्टार की हाईट 5 फीट 7 इंच बताई जाती है. जबकि उनके बॉडी का साइज 34सी-26-36 है.एडल्ट स्टार कई अलग-अलग नामों से शुरुआत में इंडस्ट्री में काम करती थीं. 2014 में मिया को बेस्ट न्यू स्टारलेट अवार्ड दिया गया था.
एडल्ट स्टार कई बार अपनी कैंडिड फोटोज से इंटरनेट पर चर्चा में रही हैं. मिया का एक भाई भी है, उनका नाम जस्टिन हंट है. वह भी पॉर्न इंडस्ट्री में काम करता है. मिया ने उन्हें ब्रेक दिलाया था.मिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आने वाले दिनों में अच्छी मेनस्ट्रीम फिल्मों में काम कर सकती हैं