नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी का मामला और गर्माता जा रहा है। जहां इस मामले में पुुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के मुताबिक अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके चेहरे पर कट का निशान हैं। उनके कंधे पर भी चोट के निशान पाए गए हैं और सूजन भी है।
In his complaint letter to DCP North, Delhi Chief Secy Anshu Prakash says he was assaulted by AAP MLA Amanatullah & then he scampered into his official car & left CM res. CCTV shows him walking out and not with the urgency of someone who’d just faced “several blows” #questions pic.twitter.com/D5AWVVlYXN
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) February 20, 2018
बता दें कि अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सोमवार आधी रात बुलाई गई बैठक में आप विधायकों ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की। उन्होंने आप के कुछ विधायकों के खिलाफ एफआईआर करवाई थी।