यूपी की राजधानी में सिविल कोर्ट की सुरक्षा तथा अन्य सुविधा को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं। आज सीजेएम कोर्ट में बड़ा हादसा हो गया। यहां चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर लिफ्ट सीधे डक्ट में चली गई। जिसके कारण आठ लोग घायल हो गए हैं। सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित हाईकोर्ट की पुरानी बहुखंडी बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई अधिवक्ता मौजूद थे।
लिफ्ट में मौजूद करीब आधा दर्जन अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट के कई बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। जिला जज और CJM मौके पर मैजूद, इसके अलावा जिला जज ने हादसे के जांच के आदेश दे दिया है।
Lucknow: Lift in District Court Wazirganj collapsed, injuring more than 12. pic.twitter.com/8toeCs9Ond
— ANI UP (@ANINewsUP) September 4, 2017
पुलिस ने सभी घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां सभी का इलाज चल रहा है। दो-तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। वकीलों का कहना है कि यह लिफ्ट दो साल पहले ही लगाई गई थी। आज ओवर लोड होने की वजह से लिफ्ट अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरी। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में वकीलों ने कब्जा कर लिया। जिसके कारण वहां पर इमरजेंसी सेवा बाधित हो गई है।