नई दिल्ली, दिल्ली राज्यसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पर हमला बोला है। विश्वास ने राय को आम आदमी पार्टी का किम जोंग उन करार दिया है। राय ने एक फेसबुक वीडियो में विश्वास पर कई तरह के आरोप लगाए थे और उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी करार दिया था।
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि कुमार विश्वास सरकार के खिलाफ षडयंत्र रच रहे थे और सरकार गिराने में लगे हुए थे। पार्टी ने दो दिन पहले ही राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर तीन लोगों के नाम की घोषणा की है। उसमें कुमार विश्वास का नाम नहीं था। इसके बाद मीडिया के सामने आये कुमार विश्वास ने कहा कि उन्हें सच बोलने की पार्टी की तरफ से सजा दी गई। विश्वास के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था वह उन्हें मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे, लेकिन वह शहीद हो गए। लेकिन अब केजरीवाल उनके शव के साथ छेड़छाड़ ना करें। आपको बता दें कि आप की ओर से पार्टी नेता संजय सिंह, एनडी गुप्ता और कारोबारी सुशील गुप्ता का नाम राज्यसभा के लिए भेजा है।