पोलैंड में एक भारतीय छात्र को बुरी तरह पीटे जाने की खबर सामने आई है, जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया है कि वह मामले की पूरी जानकारी ले रहीं हैं।
पोलैंड के पोजनान शहर में एक भारतीय छात्र को शुक्रवार की रात को बुरी तरह से पीटा गया था। पहले कहा जा रहा था कि उसकी मौत हो गई है, मगर बाद में सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि वह अभी जिंदा है।
अमेरिका में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, शूटर बोला- ‘मेरे देश से भागो’।
इस मामले पर विदेश मंत्री ने पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से बात की और जरूरी जानकारी ली। हालांकि हमले के शिकार छात्र के नाम का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, मगर सुषमा स्वराज ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है।
शुक्रवार को पोलैंड में भारतीय छात्र को बुरी तरह से पीटे जाने के बाद उसकी मौत की खबरें वहां की मीडिया में आई थी, जिसके बाद एक इंटरनेट यूजर ने इस मामले में सुषमा स्वराज से संपर्क किया।
मामले में संज्ञान लेते हुए सुषमा ने ट्वीट कर बताया, ‘पोलैंड में भारतीय छात्र को पीटे जाने का मामला सामने आया है, शुक्र है कि वह बच गया। हम घटना की जानकारी ले रहे हैं।’
There was an incident of beating. Fortunately, he has survived. We are inquiring into all aspects of the incident. https://t.co/uO9hJ171aB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 31, 2017