नई दिल्ली, 17 मई 2021
ऑक्सीजन कंसट्रेटर कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नवनीत कालरा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने सोमवार दोहपर करीब तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने पेश किया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को गुरुग्राम के एक फॉर्म हाउस से कालरा को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की तरफ से वकील ने कहा कि कालरा पर संगीन आरोप हैं।
पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी। वकील ने कहा कि नवनीत कालरा ने जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जर्मनी के बताकर बेचे थे वो गलत था। ये कंसंट्रेटर चीन निर्मित थे और बढ़िया तरीके से काम भी नहीं कर रहे थे। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सामने सबसे बड़ी चुनौती है इन तीन दिनों में इस कलाबाजरी गिरोह का पर्दाफाश करना। आपको बता दें कि नवनीत कालरा दिल्ली के खान मार्केट में स्थित मशहूर रेस्टोरेंट खान चाचा का मालिक हैं।