शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की 68 सीटों पर वोटों कि गिनती सुबह सुबह 8 बजे से शुरू चुकी है. इसके साथ ही रुझानों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने को कांग्रेस पीछे पछाड़ दिया. अब सभी 68 सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं. बीजेपी ने 41 सीटों के साथ जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को 23 सीटें मिली हैं. हालांकि सुजानपुर से भाजपा के प्रेम कुमार धुमिल को कांग्रेस के राजेंद्र सिंह राना ने हरा दिया है. इस बार हिमाचल में सीपीआईएम ने भी खाता खोला है. थेओग सीट से सीपीआईएम में राकेश सिंघा जीते. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती दिख रही है. हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल का औसत निकाला जाए तो यहां बीजेपी के खाते में 49 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. कांग्रेस को भारी नुकसान होने की संभावना है और वो 20 सीटों के नीचे निपट सकती है. हालांकि ये वोटों की गिनती के बाद ही साफ होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अपनी रणनीति में सफल होते हैं या नहीं. दूसरी ओर राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी को यहां भारी हार का सामना करना पड़ सकता है. राज्य में बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार धुमल को सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया है. कांग्रेस की तरफ से मौजूदा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही सीएम कैंडिडेट हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें कुल 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कई रैलियों को संबोधित किया था. 2012 के चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 36 सीटें जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी जबकि बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं और पिछले पांच साल से विपक्ष में लगातार वीरभद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को सबसे बड़ा हथियार बनाकर लड़ रही है. 5 सीटों पर अन्य पार्टियों और निर्दलीय को जीत मिली थी.