सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 5 दिन में 60 से अधिक बच्चों की मौत के बाद बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।प्रधानाचार्य के खिलाफ कालेज में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी को समय से भुगतान न करने का आरोप है।
Wrote my resignation prior to that (suspension) taking responsibility of death of innocent children: Suspended Principal,BRD medical college pic.twitter.com/m1Xy33kCuy
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2017
मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन के अभाव में हुई मौतों के बाद प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। निलंबन की घोषणा चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने कहा कि पैसा होने के बावजूद प्रधानपाचार्य ने समय से भुगतान नहीं किया।