श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंग्रेजी अखबार ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी तथा उनके दो सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) की हत्या के मामले में बाइक सवार तीन संदिग्ध आरोपियों की तस्वीर जारी कर लोगों से इन्हें पहचानने की अपील की है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तस्वीर कश्मीर जोन के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की और लोगों से अपील करते हुए लिखा कि आम जनता से अनुरोध है कि प्रेस एन्क्लेव में आतंकवादी हमले में शामिल संदिग्धों को तस्वीरों में पहचान करें।
बुखारी पर गोलीबारी के बाद तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र से भागते हुए दिखाई दिए हैं।
बुखारी पर वर्ष 2006 में भी इसी तरह से हमले हुए थे। गौरतलब है कि बुखारी पर श्रीनगर के नजदीक पार्ट पार्क में स्थित प्रेस एन्क्लेव दफ्तर से घर जाते समय बंदूकधारियों ने स्वचालित हथियारों से गुरुवार को अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण उनकी तथा उनके एक एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य एसपीओ की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई। बुखारी की हत्या की देश और विदेशों में व्यापक निंदा हुई। पार्टी लाइन से हटकर मुख्यधारा के नेताओं और अलगाववादियों ने इस घटना की घोर निंदा की है।