द्वारिका, आज यानी सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। अब से बस कुछ ही देर बाद राहुल का रोडशो शुरू होने वाला है।
Seeking blessings of Lord Krishna at Dwarkadhish Temple, before embarking on the three-day long Navsarjan Yatra. #RahulinGujarat pic.twitter.com/lAppKK95Lb
— Congress (@INCIndia) September 25, 2017
मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के अंतर्गत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत द्वारका से करेंगे।
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोड शो, जनसंवाद और किसानों से मुलाकात भी करेंगे। गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर भी जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे। राजकोट में वह व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
दौरे के अंतिम दिन राहुल गांधी चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे औरफिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। जिसके लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। आपको बता दें कि गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
गौरतलब है कि 4 सितंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका था। राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘जो कार्यकर्ता जमीन से लड़ते हैं, जो बीजेपी और आरएसएस से लड़ते हैं, उन्हें टिकट देंगे। बाहर से जो भी कांग्रेस में आएंगे उन्हें टिकट नही देंगे।’