लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पद सँभालने के बाद योगी आदित्यनाथ रोज़ बड़े फैसले ले रहे हैं। साथ ही कार्यालयों व थानों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी अचानक ही लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यूपी सीएम ने वहां गैंगरेप पीड़ित महिला से भी मुलाकात की।
आपको बता दें कि महिला का कुछ बदमाशों ने पहले रेप किया था। महिला ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। रायबरेली से लखनऊ आने के दौरान चलती ट्रेन में आरोपियों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया था। जिसके बाद उसे ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया था। सीएम ने पीड़िता से मुलाकात की और उसे एक लाख रुपए की मदद भी दी। साथ ही डॉक्टरों से अच्छा इलाज करने की बात कही। मुख्यमंत्री योगी ने IG GRP से इस मामले पर तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है। ट्रेन में मौजूद RPF स्क्वाड ससपेंड कर दिया गया है।