नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है। घायल जवान को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा व दंतेवाड़ा की सीमा पर कोंडासावली गांव में घटना हुई है। यहां सीआरपीएफ की 231 बटालियन की टीम सर्चिंग पर निकली थी। जगरगुंडा से आरनपुर सड़क निर्माण का जायजा लेने रवाना टीम को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर निशाना बनाया।