दुनिया में कैट लवर काफी हैं जो अपनी बिल्लियों से काफी प्यार करते हैं. ऐसे ही एक कैट लवर और फोटोग्राफर की हम बात कर रहे हैं जिनका नाम है Lucy Schultz एक स्थानीय आश्रम में बिल्ली के बच्चे की देखभाल करती हैं.
लेकिन जब तक वो छोटी लड़की थी तब तक उन्हें कभी इस काम के लिए नहीं बुलाया जाता था. लेकिन अब वो उनके पार्टनर Steven आर्थिक रूप से स्टेबल हो गए हैं तो उन्होंने अपने परिवार में एक नयी लाइफ को लाने का सोचा है.
काफी खोजने के बाद उन्होंने Colorado के रेस्क्यू में एक बिल्ली के साथ सेटल हुए. उसके लिए उन्होंने एक फर बॉल हॉउस भी ख़रीदा था और वो बेहद ही खुश थे. इसी के बाद Lucy और Steven ने एक फोटोशूट करवाने की सोची और उन्होंने बर्थिंग फोटोशूट करवाया जिसमे वो एक बिल्ली के बच्चे को जन्म देती हुई नज़र आ रही हैं.
हालाँकि ये एक फोटोशूट का हिस्सा है. इस बर्थ के बाद उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग की फोटो भी निकाली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर उन्होंने एक टेक्स्ट भी पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा “1/10/18 को हम अपने पहले बच्चे Kitten का स्वागत करते हैं,