Residential Degree Colleges (women) में Telangana PSC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Lecturer के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों का विवरण-
संस्थान का नाम-
Telangana PSC
पदों की संख्या-
546 पद
पद का नाम-
Lecturer
अंतिम तारीख-
24 जून 2017
योग्यता-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसके साथ ही National Eligibility Test (NET) भी क्लियर किया हो।
उम्र-
उम्मीदवार की उम्र 44 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रकिया-
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
मासिक आय-
40,270 रुपये से 93,780रुपये तक मासिक आय दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन-
ऑफिश्यली वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।