ड्राइवर पदों के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले जरूर पढ़लें उसके बाद ही आवेदन करें।
संस्थान का नाम
INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION (ISRO)
पदों की संख्या
128
पदों का नाम
1. लाइट व्हीकल ड्राइवर
2. हैवी व्हीकल ड्राइवर
3. स्टाफ कार ड्राइवर
योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो। उम्मीदवार को लाइट / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और 3 से 5 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस का होना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि
29 अगस्त 2017
उम्र
उम्मीदवार की आयु 28-08-2017 के अनुसार 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चुनाव प्रक्रिया रिटेन टेस्ट और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
मासिक आय
नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 19,900 /- रुपये
आवेदन की फीस क्या होगी
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100(For Unreserved Category Men) / निःशुल्क(SC/ST/Ex-Servicemen/PwD/Women) /- रहेगी .
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.isac.gov.in/Driver-2017/advt.jsp पर जा सकते है। वेबसाइट पेज पर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियां भर दें।