कल WWE में PAYBACK में कई शानदार मैच हुए। जिसमे से सबसे लोकप्रिय मैच रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन का था। लेकिन यह मैच एक तरफा रहा। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेन्स पर भारी पड़े। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन को बहुत बुरी तरह से मारा जिसके कारण रोमन के शरीर से खून भी निकलने लगा।
मैच जब शुरू हुआ तब रोमन के कंधे और हाथों पर पट्टियां बंधी थीं। जिससे सफ्फ पता चल रहा था कि रोमन रेन्स इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। मैच शुरु होते ही स्ट्रोमैन ने रेन्स पर जबरदस्त हमला करा। रोमन को स्टिल स्टेप्स से भी अटैक किया गया है। अंत में स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम मरकर जीत दर्ज की।
मैच जितने के बाद भी स्ट्रोमैन का मैन नहीं भरा तो स्ट्रोमैन ने रोमन को चोटिल हालत में बैकस्टेज एंबुलेंस के पास हमला किया ल्र्किन रोमन वक़्त पर हैट गए और स्ट्रोमैन अपनी मूव का खुद ही शिकार हो गये।
यहाँ देखिये वो पल
WAIT A MINUTE! @BraunStrowman just tried to take @WWERomanReigns out, but ran right through the ambulance door! #WWEPayback #RawTalk pic.twitter.com/TPXnOQNJEo
— WWE Network (@WWENetwork) May 1, 2017
आपको बता दें कि रैसलमेनिया के बाद दूसरी रॉ में ब्रॉन ने रोमन रेंस को बैकस्टेज इंटरव्यू के समय बहुत बुरी तरह मारा था। उन्होंने रोमन रेंस को स्ट्रैचर से नीचे सीढि़यों में फेंका और उसके बाद रोमन रेंस की एंबुलेंस को ही पलटा दिया।
HELLBENT on DESTRUCTION is @BraunStrowman right about now, and that's NOT good for @WWERomanReigns… #WWEPayback pic.twitter.com/svNB88MC12
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 1, 2017
Was it a big mistake for @WWERomanReigns to return to battle @BraunStrowman here at #WWEPayback? pic.twitter.com/lKNfGn0JIc
— WWE (@WWE) May 1, 2017
देखें मैच की हाईलाइट