बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. रविवार को भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच जीतने के बाद बिग बी ने ऐसा ट्वीट कर डाला है जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है. उन्होंने एक बार फिर बिना नाम लिए कमेंटेटर हर्षा भोगले पर कमेंट किया है.
बिग बी ने भारत के मैच जीतने की खुशी में ट्वीट कर लिखा, ”इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला T20 मैच जीत गया है. सभी ने शानदार तरीके से खेला. खिलाड़ियों का एग्रेशन काफी पंसद आया और कमेंटेटर्स की पक्षपाती कमेंट्री भी. कृप्या इसे जारी रखें क्योंकि जब भी आप ऐसा करेंगे हम मैच जीत जाएंगे.” बता दें, रविवार को हुए मैच में हर्षा भोगले ने कमेंट्री की थी.
T 2619 – INDIA wins first T20 against SoAf .. brilliant play .. loved the aggression .. and loved the bias commentating .. keep doing that please ..coz' every time you do that we WIN handsomely ! pic.twitter.com/q3cES8Q772
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2018
If your indication is towards @bhogleharsha then you need to work on your knowledge of the game.
— burhan (@burhanqutub) February 18, 2018
We should enjoy the game. I don't know what's your problem with commentators. They have to be neutral, god knows why you keep calling them biased. Does any commentator criticise your acting? Why you keep intervening in their profession?@sanjaymanjrekar @bhogleharsha @amolsurwase
— Gajanan Gosavi (@imgajanang) February 18, 2018
हर्षा भोगले की कमेंट्री को पसंद करने वाले फैंस को बिग बी का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, हमें गेम को एंजॉय करना चाहिए. मैं नहीं जानता कि आपको कमेंटेटर्स से क्या परेशानी है. वे पक्षपाती नहीं थे. आप उन्हें पक्षपाती क्यों कह रहे हैं? क्या कभी किसी कमेंटेटर ने आपकी एक्टिंग में गलतियां निकाली हैं? तो फिर क्यों आप उनके काम में दखलअंदाजी कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि बिग बी लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा ट्वीट कर रहे हैं.