नई दिल्ली, आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के दफ्तर में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी मंत्रियों से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट ली जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा,पीयूष गोयल,नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और अर्जुन मेघवाल मौजूद होंगे।
वहीं संगठन की ओर से बीजेपी महासचिवों में कैलाश विजयवर्गीय , राम माधव, अनिल जैन, मुरलीधर राव, और अरुण सिंह और बीजेपी संगठन महामंत्री राम लाल, सह संगठनों महामंत्री सौदान सिंह, वी सतीश, शिव प्रकाश और संतोष कुमार रहेंगे। इनके अलावा बीजेपी शासित राज्यों से भी कुछ वरिष्ठ नेताओं को बैठक में बुलाया गया है।
बैठक में अमित शाह इन सभी मंत्रियों और नेताओं से केंद्र सरकार की योजनाएं कितनी जमीन स्तर पर पहुंची हैं, इस बात की जानकारी लेंगे। इसके अलावा सभी नेताओं से प्रदेश संगठनों के बारे भी जानकारी लेंगे।