लखनऊ: यूपी के सीएम की कुर्सी संभालते ही योगी आदित्यनाथ पूरी फॉर्म में आ गए हैं। एक बार फिर से योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सड़क के किनारे या सार्वजिन स्थान पर कोई भी व्यक्ति शराब पीते दिख गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ में आज से एंटी चीयर्स ऑपरेशन लागू किया जा रहा है। इसके अब सड़क किनारे या सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीना महंगा पड़ सकता है। कल ही योगी ने सचिवालय एनेक्सी में पहुंच कर कई अहम फैसले लिए है जैसे सरकारी दफ्तरों में पान, पान-मसाला और गुटखा नहीं चलेगा, एंटी रोमियो मुहिम, अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश,छठवां राम म्यूज़ियम के लिए 25 एकड़ जमीन देने का ऐलान आदि। योगी के इस सख्त रिख को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।