अभिनेत्री मिस्टी मुकर्जी को पुलिस ने देह व्यापर के चलते दिल्ली में एक होटल के कमरे से पकड़ा। मिस्टी कमरे में एक फैशन डिज़ाइनर के साथ आपत्ति जनक हालत में थी। इसके चलते कोर्ट ने मिस्टी को देह व्यापर चलाने के आरोप को सच मानते हुए सजा सुनाई और मिस्टी को जेल जाना पड़ा।