सचिन तेंदुलकर को उनकी फिल्म के लिए तमाम देशवासी बधाईयां दे रहे हैं। शाहरुख ने भी सचिन को उनकी फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के लिए ट्विटर पर बधाई दी थी। फिल्म के लिए किंग खान यानी शाहरुख खान ट्वीट कर सचिन को फिल्म के लिए बधाई दी।
@sachin_rt I believed,when u did well I would 2 & when u didn’t,I will https://t.co/UhouyNYvvx a billion others I miss my guiding lite.ATB for the film
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2017
शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा मानना है कि जब आपने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैंने भी किया और जब आप अच्छा नहीं कर पाये तो मैं भी विफल रहा। अन्य करोड़ों लोगों की तरह ही मुझे भी अपने प्रेरणास्रोत की कमी खलेगी। फिल्म के लिये ‘आल द बेस्ट’
Zindagi me haar na hoti to koi kabhi jeet ta nahi aur kuch seekhta bhi nahi. Touched by your words like a billion others, love u @iamsrk 🙂 https://t.co/zsjDfStHQY
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 19, 2017
शाहरुख को रिप्लाई करते हुए सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिंदगी में हार ना होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं। करोड़ों की तरह ही आपके शब्दों ने छू लिया, लव यू।’
शाहरुख के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, माधुरी दीक्षित और श्रेया घोषाल ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं। सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को रिलीज हो रही है।
फिल्म में सचिन के अलावा उनके बेटे ने भी एक्टिंग की है वहीं कुछ असल फुटेज भी इस्तेमाल की गई हैं। इस ट्रेलर में आपको अंजलि तेंजदुलकर की भी आवाज सुनाई देगी। फिल्म 26 मई को 5 भाषाओं में रिलीज होगी।