गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गुरुवार को विधानसभा पहुंच गए हैं. यहां वो बजट पेश कर सकते हैं और सदन को संबोधित कर सकते हैं. बता दें वह अग्नाशय संबंधी बीमारी की वजह से 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे.
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने विधानसभा परिसर में बताया कि पर्रिकर लगभग 11.40 बजे गोवा के दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे और वहां से अपने आवास की ओर रवाना हो गए.
Goa CM #ManoharParrikar arrives at the State Assembly. He had been under treatment at Lilavati Hospital in Mumbai for inflamed pancreas. pic.twitter.com/YmTXP3LW60
— ANI (@ANI) February 22, 2018
भगवान ने सुन ली प्रार्थना
लोबो ने कहा, भगवान ने सबकी प्रार्थनाएं सुन ली है. वह फिलहाल ठीक हैं. उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हैं इसलिए वह आज बजट पेश कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने के लिए रविवार लीलावती अस्पताल गए थे.
बता दें कि पर्रिकर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि वह अग्नाशय संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं.