लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इंवैस्टर्स समिट की तैयारियां ऐसी की गई हैं, जैसे लग रहा है कि सहालग चल रही हो। लखनऊ में बंद पड़े फव्वारे भी अब मधुर मुस्कान छोड़ रहे हैं। इंतजार देश-विदेश के अतिथियों का है। राजधानी के इतिहास का यह पहला मौका होगा जब देश के उद्योग जगत की नामी हस्तियां एक साथ जुटेंगी। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा एवं टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन शामिल हैं। 2 दिन तक चलने वाले निवेशकों के महाकुंभ यूपी इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इनके अलावा टोरेंट समूह के सुधीर मेहता, कैडिला हैल्थकेयर के अध्यक्ष पंकज पटेल, अरविंद मिल्स के एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर कुलीन लालभाई, जे.एस.डब्ल्यू. ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जी.एम.आर. समूह के अध्यक्ष जी.एम.आर.राव सहित जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। उधर, ‘इन्वैस्टर्स समिट’ की सुरक्षा में यू.पी.ए.टी.एस. और जनपदीय स्वाट की टीमें भी लगाई गई हैं। इन्हें आयोजन के दौरान सतर्कता बरतने और महत्वपूर्ण स्थलों व भीड़ -भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
आई.जी.ए.टी.एस.असीम अरुण के अनुसार ए.टी.एस. की स्पैशल पुलिस ऑप्रेशन टीम द्वारा 5 जिलों की स्पैशल वैपन एंड टैक्टिक्स स्वाट टीमों को विशेष ड्यूटी के लिए प्रशिक्षित किया गया था, इनकी पहली बार इन्वैस्टर्स समिट की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। समिट के लिए ए.टी.एस. और स्वाट की कुल 5 टीमें तैनात की गई हैं, इनमें 2 ए.टी.एस. की कमांडो टीम होंगी जबकि 3 स्वाट टीमें होंगी।
इन पांचों टीमों का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव करेंगे। इस दौरान पांचों टीमों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा। ये किसी भी सूचना पर फौरन रिएक्ट करने और स्थिति पर नियंत्रण करने में सक्षम हैं। आई.जी. असीम अरुण ने मंगलवार को इन टीमों को ब्रीफ किया व इस दौरान सतर्कता बरतने और महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। बता दें कि इस इन्वैस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद 4 सत्रों में मौजूद रहेंगे। इनमें से 2 सत्रों की अध्यक्षता भी खुद करेंगे।