वॉशिंगटनः पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए साहसिक फैसलों के लिए अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के लोगों ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहादुरी का मैडल दिया है। यह मैडल हाथ से बनाया गया है। मैडल पर लिखा है कि अफगान नागरिकों के द्वारा ये बहादुरी का सम्मान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया जाता है। यह मैडल लोगार प्रांत के अफगान नागिरकों से फंड इकट्ठा करके तैयार किया गया है जिसे बनाने में 45 हजार अफगानी रुपए(645 डॉलर) का खर्चा आया।
रिपोर्टस के मुताबिक यह 15 ग्राम सोने से बनाया गया है। बहादुरी के मैडल को काबुल में यूएस एंबेसी सौंपा गया है। काबुल में यूएस अंबेडसर जॉन आर बास ने वादा किया कि वो इस मैडल को राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे। बता दें कि ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि अमरीका ने पाकिस्तान को पिछले 15 सालों में 33 बिलियन डॉलर की मदद की लेकिन उसके बदले में पाकिस्तान ने केवल झूठ बोला है और हमारे नेताओं को मूर्ख बनाया है।