नई दिल्ली : कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा है कि उचित योग्यता होने के बावजूद भी आपको कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। हर बार साक्षात्कार के पहले या बाद कुछ ना कुछ ऐसा संकट आ ही जाता है कि हाथ आयी नौकरी भी फिसल जाती है।
कहीं लाख हाथ-पैर मारने के बावजूद भी कॅरियर की नाव को सफलता के किनारे तक ले जाने में आप असमर्थ साबित हो रहे हैं और हर रोज़ आपको परिवार और रिश्तेदारों से बेरोजगार होने के ताने सुनने को मिल रहे हैं। अगर ये सारी मुसीबतों के आप भी मारे हैं तो अब घबराने की ज़रा सी भी ज़रूरत नहीं है।
आपको बता दें कि इन सभी मुश्किलों और परेशानियों की वजह होते हैं आपके ग्रहों के दोष और अशांति। आपसे जाने-अनजाने कोई भूल अवश्य हुई होगी जिससे आपके इष्टदेव आपसे रुष्ट हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारगर उपायें बताने जा रहे हैं जिन्हे आज यानी शुक्रवार के दिन अगर आपने सच्ची श्रद्धा भाव से पूरा कर दिया तो निश्चित ही आपको कोई भी नौकरी नहीं बल्कि मनचाही नौकरी मिल जायेगी और वो भी अगले 24 घंटों के भीतर ही।