अमेठी, कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी नगर पालिका में कांग्रेस के पाँव के नीचे से ज़मीन खिसकती नजर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस चौथे नंबर पर चल रही है, जबकि सपा पहले स्थान पर है. वहीं ,जायस नगर पालिका में बीजेपी आगे चल रही है. फ़िलहाल काउंटिंग जारी है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस के लिए यह नतीजे हैरान करने वाले हैं. क्योंकि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना की जाए तो कांग्रेस के हाथ से अमेठी का वोट बैंक फिसलता जा रहा है. 2014 में राहुल को 2009 के मुकाबले 25 प्रतिशत वोट कम मिले थे.
वहीं, विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस और सपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इसके बावजूद अमेठी की 5 में से 4 सीटें बीजेपी ने जीती थी और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था.