मुंबई : कलर्स के रियल्टी शो बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्शी खान ने बेहूदापन की सारी हदें पार कर दी हैं। शो के शुरुआत से ही गन्दी गालियां देने वाली अर्शी खान ने शो के एक कंटेस्टेंट आकाश की सबके सामने पैंट उतार दी है। अर्शी खान की इस अश्लील हरकत को शो में टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा मगर सोशल मीडिया में अर्शी का ये अश्लील वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अर्शी के खुलासे से हिल गया घर , ‘प्रियांक ने की जबरन किस करने की कोशिश’
इस वीडियो में अर्शी खान कंटेस्टेंट आकाश ददलानी के साथ इंटिमेंट होने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं और आकाश अर्शी को बार-बार पीछे धकलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अर्शी खान बेकाबू हो जाती हैं और आकाश के कपड़े उतारने लगती हैं। इसी बीच अर्शी अपने होश हवास खोते हुए आकाश को जकड़ लेती हैं और चूमने लगती हैं। हद तो तब हो जाती है जब आकाश की पैंट उतारकर उनके निजी अंगों को छूने लगती हैं।
आकाश ददलानी बिग बॉस से मदद की गुहार लगाते हैं और अर्शी से भी कहते हैं कि ये सब करना शो में अलाउड नहीं है। इसी बीच विकास आ जाते हैं और आकाश को अर्शी के चंगुल से बाहर निकालते हुए अर्शी को समझाते हैं कि वो अपने पर काबू रखें क्योंकि नेशनल टीवी पर ऐसा करना अश्लील है।
दिलचस्प बात ये रही कि आकाश के साथ ऐसा बर्ताव देखते हुए भी किसी घरवाले ने स्टैंड नहीं लिया। खुद बिग बॉस ने भी अश्लील कंटेंट होने का हवाला देते हुए इस सीन को टेलीकास्ट नहीं किया। पर अब ये देखना होगा कि पिछले हफ्ते अर्शी के लिए आवाज उठाने वाले सलमान अर्शी की अश्लीलता पर क्या उनकी क्लास लेंगे या नहीं।