आज सनी लियॉन को कौन नहीं जनता होगा। सनी एक समय दुनिया की टॉप पोर्न स्टार हुआ करती थी। सनी ने अपना नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बहुत कमाया है। आज भारत में सनी के चाहने वालो की कमी नहीं है। सनी ने अपनी पोर्नस्टार वाली इमेज से बाहर निकाल कर एक सफल बॉलीवुड स्टार की इमेज बनायीं है।
सनी की गिनती अब बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में होने लगी है। आप को जान के हैरानी होगी की जैसा दुनिया सनी के बारे में समझती है वो उसके बिलकुल ही विपरीत है। आइये जानते है सनी के बारे में वो बातें जो आज से पहले आपने कभी सुनी नहीं होंगी।
18 साल की उम्र में सनी को एहसास हो गया था की वह बाईसेक्सुअल है।
सनी को पहले नौकरी एक जर्मन बेकरी मिली थी।
अपनी इमेज के उलट सनी को पार्टी करना बिलकुल पसंद नहीं है।
सनी लियॉन पहली ऐसी एडल्ट एक्ट्रेस है जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड सिनेमा में आयी और सफल भी हुई है।
सनी लियॉन को किताबें पढ़ने के काफी शौक है।
सनी लियॉन किसी संस्कारी भारतीय पत्नी की तरह अपने पति की मर्ज़ी के बिना किसी भी फिल्म को साइन नहीं करती है।