मुंबई :दिवाली का फेस्टिवल स्टार्ट होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं मगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी से ही पार्टी का बिगुल बज चुका है।इस बार दिवाली के सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई है सलमान खान की बहन अर्पिता के घर से।
इस शानदार पार्टी में वैसे तो कई मेहमानों ने शिरकत की थी मगर जिस ख़ास मेहमान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ।
दिवाली सेलिब्रेशन में कैटरीना कैफ रेड कलर के गाउन में नज़र आयी थी। सबसे ख़ास बात ये रही कि पार्टी खत्म होने के बाद इस बार कैटरीना को कार तक छोड़ने सलमान का बॉडीगार्ड शेरा आया था।
वैसे तो हर बार सलमान खुद कैटरीना को छोड़ने आते हैं मगर इस बार सलमान कहीं नदारद थे या फिर कैटरीना में उनकी दिलचस्पी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
बता दें कि अर्पिता की पार्टी में सलमान खान के साथ उनकी फैमली के अधिकांश सदस्य पहुंचे थे।
खबरों के अनुसार कैटरीना के पार्टी में होने से भी सलमान को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो पार्टी में अपना ज़्यादातर समय सोहैल खान के बेटे के साथ ही बिताते हुए नज़र आये।
टीवी क्वीन एकता कपूर भी इस दिवाली पार्टी का हिस्सा बनीं।
पार्टी में तब और रौनक आ गयी जब बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने पठानी सूट के साथ एंट्री मारी।
अर्पिता के घर पर दी गयी इस पार्टी में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी नज़र आयीं।
सलमान के फेवरेट डायरेक्टर कबीर खान भी पार्टी को एन्जॉय करने वहां पहुंचे थे।
बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर-डायरेक्टर करण जोहर भी देर रात तक इस पार्टी में पहुंचे थे।
कपूर खानदान से भी करिश्मा कपूर ने पार्टी में आने में दिलचस्पी दिखाई थी।
पार्टी में हुमा कुरैशी अपने भाई के साथ पहुंची थी।
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से अपना बॉलीवुड कॅरियर स्टार्ट करने वाली बोल्ड एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने भी पार्टी में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे।