लखनऊ। जी हाँ, सही पढ़ा आपने. अब आपको भारतीय रेलवे दे रहा है मुफ्त में सफ़र करने का मौका. बस आपको अपना टिकट भीम या यूपीआई ऐप के ज़रिये बुक करवानी है.
दरअसल रेलवे ने 1 अक्टूबर से लकी ड्रा स्कीम शुरू की है. इस स्कीम में हर महीने पांच लोगों का नाम लकी ड्रा के ज़रिये निकाला जाएगा. इस पांच लोगों को फ्री में ट्रेन का सफ़र करने का मौका मिलेगा.
ये है रेलवे की लकी ड्रा स्कीम
भारतीय रेलवे ने ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ शुरू की है। इस स्कीम के तहत उन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो भीम व यूपीआई ऐप से पेमेंट करते हैं। लकी ड्रॉ स्कीम के नियमों के मुताबिक इन ऐप से पेमेंट करने वाले सभी लोगों में से ही इन पांच लोगों को चुना जाएगा।भारतीय रेलवे ने ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ शुरू की है। इस स्कीम के तहत उन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो भीम व यूपीआई ऐप से पेमेंट करते हैं। लकी ड्रॉ स्कीम के नियमों के मुताबिक इन ऐप से पेमेंट करने वाले सभी लोगों में से ही इन पांच लोगों को चुना जाएगा। इनका चुनाव होने के बाद उन्होंने टिकट के लिए जो भी भुगतान किया होगा, वह उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा।
एक अक्टूबर को शुरू हुई यह स्कीम अगले छह महीनों तक चलेगी। हर महीने इस स्कीम के तहत पांच लकी विजेता चुने जाएंगे और उन्हें फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। स्कीम की शर्तों के मुताबिक इन ऐप से टिकट बुक करने के बाद आपको लकी ड्रॉ के उस महीने में ही सफर भी करना होगा।
टिकट कैंसल कराने पर नहीं मिलेगा फायदा
भीम ऐप या यूपीआई से टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसल करने पर इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक टिकट बुक कर बाद में रद्द किए जाने वाले पीएनआर नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे।
लकी ड्रॉ जीतने वालों आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दिखेंगे नाम
हर महीने लकी ड्रॉ जीतने वालों का नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर डिसप्ले किया जाएगा। इसके अलावा विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। उसी तरफ भारतीय रेलवे की तरफ से यह कदम उठाया गया है।