मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गयी है। आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की वापसी का एलान हो गया है। कपिल अपनी बीमारी से रिकवर हो रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक़ इसी महीने से दोबारा वो अपने शो की शूटिंग स्टार्ट कर देंगे और ये पॉपुलर कॉमेडी शो अगले महीने के शुरुआत से ही टीवी पर पुनः प्रसारित होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ वक़्त से कपिल की तबियत बेहद ख़राब चल रही थी जिसकी वजह से कपिल को अपने शो के कई शूट बीच में ही कैंसिल करने पड़े थे।शो की गिरती टीआरपी और कपिल की बिगड़ी सेहत को देखते हुए शो के प्रोडूसर्स ने शो को बंद करने का फैसला किया था।जिसकी वजह से इंडस्ट्री में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म हो गया था। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक तय कर लिया था कि कपिल का ये शो अब हमेशा के लिए बंद हो गया है। पर कपिल ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।कपिल ने बताया कि शो में जब से उनके दोस्त सुनील ,अली, चंदन और यहाँ तक कि नवजोत सिंह सिध्दू भी शो को छोड़कर चले गए थे तो बेहद दुखी हो गए थे। जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे और शराब के भी आदी हो गए थे। जिसकी वजह से उनकी तबियत इतनी बिगड़ गयी थी। पर वो पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करा रहे हैं और उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार आया है।कपिल ने अपनी नयी फिल्म ‘फिरंगी’ की भी शूटिंग खत्म कर ली है और बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी लांच कर दिया जायेगा। कपिल इसी महीने के अंत से ही अपने शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर देंगे।सूत्रों के मुताबिक़ कपिल की वापसी बहुत धमाकेदार होगी और इस बार इस शो को अब तक के सबसे अलग अंदाज में पेश किया जाएगा। जिसके लिए अपने पुराने दोस्तों को वापस लाने की कपिल ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।